जहानाबाद ( बिहार ): पटना-गया रेलखंड में मंगलवार की रात हथियारबंद अपराधियों ने एक कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। उस समय पैसेंजर ट्रेन पटना से गया जा रही थी। इस घटना के बाद पैसेंजर ट्रेन में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। ट्रेन में यात्रा कर रहे लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले अपराधी बिना खौफ हथियार लहराते हुए वहां से भाग निकले। पता चला है कि 11 जून को भी कारोबारी पर जानलेवा हमला हो चुका है, जिसमें उसके हाथ पर गोली लगी थी। कारोबारी अपने हाथ के इलाज के लिए ही मंगलवार को पटना आया था।
जानकारी के मुताबिक भोला शर्मा नामक कारोबारी अपने हाथ का इलाज कराने मंगलवार को पटना आया था। वह अपने हाथ का इलाज करवा कर मेमू पैसेंजर ट्रेन में सवार होकर अपने घर मसौढ़ी लौट रहा था। अपराधी भी भोला की तलाश के लिए पोथाही स्टेशन से इसी पैसेंजर ट्रेन में चढ़े और उन्होंने भोला शर्मा को ढूंढ लिया। भोला को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। ट्रेन में हुई फायरिंग के बाद यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। अपराधियों की फायरिंग में गोली लगने से कारोबारी भोला शर्मा की मौत हो गई। हत्या की घटना को अंजाम देने के बदमाश नीमा स्टेशन पर उतरकर आराम से भाग निकले। घटना की सूचना मिलने पर रेल पुलिस ने मौके पर पहुँच कर कारोबारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया है। पता चला है कि भोला की प्रॉपर्टी को लेकर कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। दो हफ्ते पहले भोला शर्मा ने अपने बड़े भाई चंद्रभूषण शर्मा पर जमीन विवाद में फायरिंग करवाने का आरोप लगाते हुए मसौढ़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।