जम्मू: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी श्रीनगर में डल झील के किनारे स्थित शेर-ए-कश्मीर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में योग करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री समूचे विश्व को योग की अहमियत का संदेश देंगे। पीएम 20 जून को ही श्रीनगर पहुंच जाएंगे। 21 जून की सुबह योग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का थीम ‘स्वयं और समाज के लिए योग’ रखा गया है।
बताया गया है कि शेर-ए-कश्मीर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में योग कार्यक्रम सुबह साढ़े छह बजे से लेकर सुबह आठ बजे तक होगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसके मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। योग दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी कार्यक्रम में अन्य लोगों के साथ स्वयं भी योग करेंगे। जानकारी के मुताबिक केंद्र में योग दिवस पर इस कार्यक्रम में करीब छह हजार लोग योग करेंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय आयुष मंत्री प्रताप राव जाधव, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, खिलाड़ी और विद्यार्थी भी शामिल होंगे। इसके अलावा राजनीति से जुड़े कई लोग भी हिस्सा लेंगे। इसी तरह जम्मू के जिलों में भी जिला उपायुक्तों की देखरेख में कार्यक्रम होंगे। योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में स्कूली बच्चों के अतिरिक्त सभी वर्गों के लोग भी हिस्सा लेंगें।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पीएम मोदी कश्मीर पहुंचेंगे

Leave a comment