कोलकाता: देश में लोकसभा चुनावों के नतीजों बाद नई सरकार का गठन हो चुका है। आने वाले समय में कुछ इलाको में विधानसभा की सीटों पर उपचुनाव होने है। बंगाल में 10 जुलाई को चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे। इस को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने बंगाल की चार विधानसभा सीटों के चुनावों को देखते हुए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के जवानों की तैनाती की घोषणा की है। मिली जानकारी के अनुसार चुनावों के दौरान कानून-व्यवस्था की स्थिति को पुख्ता करने के लिए यह तैनाती की जा रही है। बताया जा रहा है कि बागदा विधानसभा सीट चारों निर्वाचन क्षेत्रों में सबसे अधिक संवेदनशील है। उत्तर 24 परगना जिले के बागदा में सबसे अधिक जवान तैनात किए जाएंगे।
मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक उपचुनाव में 55 कंपनियों को तैनात किया जा सकता है। बागदा विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 16 कंपनियां तैनात होंगी। इसके अलावा नदिया जिले के राणाघाट दक्षिण में 15 कंपनियां तैनात की जा सकती है। रायगंज और कोलकाता के मानिकतल्ला में भी कंपनियां तैनात की जाएंगी।
21 जून तक उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल किये जा सकेंगे। उम्मीदवारों के लिए नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 26 जून होगी। बंगाल की चार विधानसभा सीटों के चुनावों में डाले गए मतों की गिनती 13 जुलाई को होगी।