फतेहगढ़ साहिब: सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास रविवार को सुबह एक रेल हादसे में दो मालगाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई। इस रेल हादसे में मालगाड़ी की बोगियां भी एक दूसरे पर चढ़ गईं। हादसे में एक मालगाड़ी का इंजन पलट गया। जिसके चलते मालगाड़ी का इंजन अंबाला से जम्मू तवी की तरफ जा रही पैसेंजर गाड़ी समर स्पेशल में फंस गया। इस रेल हादसे की चपेट में पैसेंजर गाड़ी भी आ गई। जब मालगाड़ी से पैसेंजर गाड़ी की टक्कर हुई तो इसमें सवार सैकड़ों यात्रियों में चीख पुकार मच गई। इस हादसे में दो लोको पायलट घायल हुए। हादसे में घायल हुए लोको पायलट के नाम सहारनपुर (यूपी) के विकास कुमार और हिमांशु कुमार बताये जा रहे है। दोनों को सिविल अस्पताल फतेहगढ़ साहिब भर्ती कराया गया, बाद में डॉक्टर ने उन्हें राजिंद्रा अस्पताल पटियाला रेफर कर दिया। रेल हादसे की सूचना मिलते ही अंबाला डिवीजन के डीआरएम समेत रेलवे, जीआरपी और आरपीएफ के सीनियर अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।