नई दिल्ली: दिल्ली के कुछ परिवारों के लिए शनिवार की रात ऐसे जख्म दे गई। जिसे वह सारी जिंदगी भुला नहीं पायेंगे। दिल्ली की इस दर्दनाक घटना ने पूरे देश को झंझोर कर रख दिया हैं। शनिवार को दिल्ली के विवेक विहार इलाके में एक बेबी केयर सेंटर में अचानक आग लग गई। बेबी केयर सेंटर में लगी आग ने एक दम से भीषण रूप धारण कर लिया। आग के इस भीषण रूप को देखकर मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना स्थल पर शोर शराबे के बीच स्थानीय लोग मदद के लिए भागे। इस सबके चलते देखते ही देखते आग ने ऊपरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया। भूतल समेत तीन मंजिला केयर सेंटर वाली इमारत पूरी तरह से आग की लपटों में घिर गई। इमारत के बाहर खड़ी एक वैन भी पूरी तरह से जलने लगी। आसपास के लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग के साथ मिलकर केयर सेंटर वाली इमारत के पीछे की ओर की खिड़कियां तोड़ीं। सभी ने किसी तरह घटना स्थल से नवजात बच्चों को एक-एक कर निकाला। इस भीषण आग से 12 बच्चों का रेस्क्यू कराया गया। अग्निकांड में बचाए गए 12 में सात नवजात बच्चों ने दम तोड़ दिया। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

जानकारी के अनुसार, शनिवार रात को दिल्ली के शाहदरा इलाके में विवेक विहार स्थित बेबी केयर सेंटर में आग लगने की सूचना हर जगह फैल गई। सूचना मिलते ही दमकल की 16 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी इमारत में फंसे स्टाफ और नवजात को बचाने में जुट गए। देर रात तक बेबी केयर सेंटर में मौजूद सभी का रेस्क्यू कर लिया गया। इस दौरान एक नवजात बच्चा पहले ही मर चुका था। बाकि सभी 12 नवजात बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान छह नवजात बच्चों ने दम तोड़ दिया। सभी सात शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेज दिया गया है। पता चला है कि पुलिस ने अस्पताल के मालिक नवीन को देर शाम को गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई हैं। हर पहलू को खंगाला जा रहा हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी नवजात बच्चों की मौत पर दुख जताते हुए पोस्ट की है। उन्होंने लिखा कि बच्चों के अस्पताल में आग की ये घटना हृदयविदारक है। इस हादसे में जो भी इस लापरवाही का जिम्मेदार होगा वो बख्शा नहीं जाएगा।
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने एक्स पर लिखा, ‘दिल्ली में बच्चों के अस्पताल में आग लगने की दुखद घटनाओं की मुख्य सचिव से जांच कराने को कहा है। साथ ही पुलिस कमिश्नर को सभी आवश्यक चीजें सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।