जयपुर: इस समय देश के कुछ जगह बारिश हो रही हैं तो कुछ ऐसे राज्य यहां पर भीषण गर्मी का प्रकोप पड़ रहा हैं। मौजूदा समय में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात और उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश के लोग भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा हैं। इसी के चलते राजस्थान में लू लगने से तीन दिन में 15 लोगों की मौत हुई है। 24 मई को सीमा से सटे बाड़मेर जिले में लगातार तीसरे दिन तापमान 48 डिग्री सेल्सियस से अधिक तक पहुंच गया। इसी तरह राजस्थान के जोधपुर, चूरू, जैसलमेर, कोटा और फतेहपुर में 47 डिग्री से अधिक तापमान दर्ज किया गया है। राजस्थान के बाकि कई जिलों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया है। राजस्थान में लू लगने से आने वाले मरीजों को तत्काल अस्पतालों में उपचार मुहैया करवाने के निर्देश दिए गए हैं। मौसम विभाग ने भीषण गर्मी के कारण बाड़मेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, बीकानेर, सीकर, अलवर, धौलपुर, सवाईमाधोपुर, टोंक, जयपुर, दौसा, भरतपुर, करौली, बूंदी, बारां, कोटा एवं झालावाड़ जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं दूसरी तरफ पाली, जालौर, भीलवाड़ा जिलों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जानकारी के मुताबिक बाड़मेर में 48.8 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 48.6 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 47.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 47.5 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 47.4 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 47 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 46.5 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 46.1 डिग्री सेल्सियस और जयपुर में 44 डिग्री सेल्सियस देखने में मिला।