अहमदाबाद: आतंकवाद निरोधक दस्ते द्वारा पकड़े गए इस्लामिक स्टेट के चार आतंकियों से पूछताछ के बाद देश के अलग-अलग राज्यों में कई आतंकियों के घुसने की आशंका जताई जा रही हैं। एटीएस के मुताबिक पकड़े गए आतंकियों के नाम मोहम्मद फारुख, मोहम्मद नफरान, मोहम्मद नुसरत और मोहम्मद रासदीन हैं। पकड़े गये चारों आतंकी पाकिस्तान में बैठै एक हैंडलर के इशारे पर काम कर रहे थे। जानकारी के अनुसार एटीएस ने गांधीनगर के चिलोडा से पिछले दिनों तीन लोडेड रिवाल्वर व 20 कारतूस भी बरामद किए थे। इस सबको गंभीरता से लेते हुए जांच एजेंसी चिलोडा इलाके के सीसीटीवी फुटेज लेकर स्लीपर सेल की तलाश कर रही है। इसी के साथ एटीएस ने जांच का दायरा बढ़ाते हुए राजस्थान व महाराष्ट्र के इलाकों में तलाश शुरू कर दी है। पकड़े गए आतंकियों से आतंकवाद निरोधक दस्ते की जांच एजेंसी की पूछताछ के बाद आशंका है कि देश के अलग-अलग राज्यों में भी आतंकियों को भेजा गया हो सकता है। यह भी पता चला है कि पकड़े गए आतंकियों में से दो आतंकी नुसरत व नाफरान कई बार भारत आ चुके हैं। आशंका जताई जा रही हैं कि गुजरात, महाराष्ट्र के अलावा तमिलनाडु और राजस्थान राज्यों में आईएस के आतंकी व स्लीपर सेल छिपे हो सकते है। देश की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए एटीएस छिपे हुए आतंकियों की धड़पकड़ के लिए समय-समय पर अभियान चलती रहती हैं।