रांची: देश में काले धन को पकड़ने के लिए ईडी पिछले काफी समय से छापेमारी कर रही है। इस छापेमारी के चलते कई बार करोड़ों की नगदी पकड़ी गई। मीडिया में ईडी द्वारा भरी मात्रा में पकड़ी जा रही नगदी देश की जनता को हैरान कर देती है। चिंताजनक बात यह है कि नोटबंदी के बाद भी करोड़ों का काला धन सामने आ रहा है। ताजा मामले में झारखंड के एक नेता के निजी सचिव के नौकर के घर से ईडी ने नोटों का पहाड़ बरामद किया है।
ईडी ने झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के नौकर के घर से 35 करोड़ से ज्यादा की नकद राशि पकड़ी गई है। जिस कमरे में करोड़ों की नगदी मिली, उसी कमरे में संजीव लाल का नौकर जहांगीर रहता है। जानकारी के मुताबिक ईडी द्वारा जब्त राशि में अधिकतर 500 रुपये के नोट हैं। पकड़ी गई करोड़ों की राशि कमरे में ही बड़े-बड़े बैगों में भरकर रखी गई थी। बताया गया है कि नगद राशि के साथ गहने भी जब्त किए गए हैं। ईडी ने छापेमारी में मिले नोटों के बंडलों की गिनती के लिए आठ मशीनें लगाई गईं। इसी के चलते इतनी बड़ी रकम को ले जाने के लिए बड़ा ट्रक मंगाया गया है।
ईडी ने सोमवार को संजीव लाल के साथ ही उनके नौकर जहांगीर आलम, बिल्डर मुन्ना सिंह और उनके करीबियों समेत नौ ठिकानों पर छापेमारी की। इस छापेमारी में बड़ी संख्या में नकदी बरामद हुई, इसके अलावा जमीन जायदाद के दस्तावेज भी बरामद किए हैं। ईडी ने मंगलवार को इस मामले में संजीव लाल और जहांगीर आलम को धन शोधन निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया।