इंदौर: मंगलवार को पंजाब से हथियार खरीदने आए तीन बदमाशों को इंदौर क्राइम ब्रांच ने धर दबोचा। क्राइम ब्रांच की टीम ने पकड़े गए बदमाशों की तलाशी में चार कट्टा और कारतूस भी बरामद किये। डीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने मीडिया को बताया कि बड़वानी में पंजाब के बदमाशों ने सिकलीगर से हथियार खरीदे हैं। सभी बदमाश बड़वानी से हथियार खरीदने के बाद छोटी ग्वालटोली के होटल में ठहरे थे। हथियार की खरीदारी का मकसद पंजाब में दुश्मनों से बदला लेना था। राजेश दंडोतिया ने यह भी कहा कि बदमाशों को कट्टे बेचने वाले की तलाश में पुलिस टीम बिभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही है। पूछताछ में आरोपियों के शुभम नाम के गैंग से जुड़े होने की बात सामने आयी है। पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को यह भी बताया कि उनका मुख्या लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा था। बदमाशों से मिली जानकारी के आधार पर क्राइम ब्रांच आगे की जांच में जुट गयी है। पुलिस के मुताबिक बदमाशों की पहचान पुनीत सिंह, हाशिम अरोड़ा और बब्लू के रूप में हुई।