जम्मू कश्मीर: बुधवार को बांदीपोरा के घने जंगल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हो रही है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बांदीपोरा के घने जंगल में चली प्रारंभिक गोलीबारी में दो जवान घायल हो गए हैं। घायल जवानों को उपचार के अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
मौजूदा स्थिति में मिली जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ स्थल के आसपास का इलाका ऊंचे पहाड़ और घने जंगलों से घिरा हुआ है। कश्मीर पुलिस और सेना के जवानों ने मुठभेड़ वाले इलाके की घेराबंदी कर ली है। आसपास के जंगली इलाके को भी खंगाला जा रहा है। इलाके में छुपे आतंकियों की तलाश के लिए स्निफर डॉग्स और ड्रोन की मदद भी ली जा रही है।