कन्नौज: कन्नौज लोकसभा सीट से स्वंय समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव चुनाव लड़ेंगे। यह जानकारी समाजवादी पार्टी ने अपने अधिकारिक एक्स अकाउंट से दी है। सपा ने पोस्ट करके लिखा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कल दोपहर 12 बजे कन्नौज लोकसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। बता दें कि सपा ने इस से पहले तेज प्रताप यादव को कन्नौज लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया था। लेकिन कुछ दिनों से लगातार अखिलेश यादव के यहां से चुनाव लड़ने की अटकलें तेज थीं। पिछले कुछ समय से जो चर्चा चल रही थी, अब समाजवादी पार्टी ने एक्स अकाउंट की पोस्ट से मुहर लगा दी है। अब देखना यह होगा कि समाजवादी पार्टी को इस निर्णय का क्या फायदा होगा।