जालंधर: पंजाब के लोकसभा चुनाव में अभी काफी समय पड़ा है। लेकिन हाल ही के चुनावी गहमागहमी में राजनेताओं ने भी दल-बदल करना शुरू कर दिया है। वैसे यह दल-बदल कोई नया नहीं है। हर छोटे बड़े चुनावों में यह सब देखने को मिलता है। पिछले कुछ समय से पंजाब के कई नेता अपनी पार्टी छोड़ कर दूसरी पार्टी में शामिल हो गए। पंजाब में एक जून को लोकसभा चुनाव होने वाले है, जो देश में चुनाव का सातवां चरण होगा। चुनाव के नजदीक आते-आते ऐसी राजनितिक हलचल देखने को मिलती रहेगी। इस सब के चलते पंजाब में भाजपा के युवा नेता रॉबिन सांपला भारतीय जनता पार्टी को छोड़ कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो चुके है। इस बात की जानकारी पंजाब की आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया पर एक्स प्लेटफार्म के माध्यम से साँझा की। युवा नेता रॉबिन सांपला पिछले कुछ वर्षों से भाजपा के साथ जुड़े हुए थे। रॉबिन सांपला बीजेपी एससी मोर्चा के उपाध्यक्ष भी रहे है। इसके अलावा रॉबिन सांपला राजनितिक नेता विजय सांपला के भतीजे हैं। आम आदमी पार्टी पंजाब ने युवा नेता रॉबिन सांपला का स्वागत करते हुए लिखा कि जालंधर में आम आदमी पार्टी का परिवार और मजबूत हो गया है।