चंडीगढ़: पंजाब में 1 जून को लोकसभा चुनाव का मतदान होगा। सभी पार्टियां अपने अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर रही हैं। शिरोमणि अकाली दल अपनी पहली सूची पेश कर चुका हैं। अब शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने दूसरी सूची की घोषणा की है। इस सूची में शिरोमणि अकाली दल पार्टी ने छह उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया। लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी ने बठिंडा सीट से हरसिमरत कौर बादल को टिकट दिया है।
शिरोमणि अकाली दल ने हाल ही के दिनों में कांग्रेस छोड़कर पार्टी में आये पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी को जालंधर से मैदान में उतारा। केपी तीन बार विधायक और राज्य में दो बार मंत्री रह चुके हैं। मोहिंदर सिंह केपी पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान भी रह चुके हैं। लुधियाना सीट से रणजीत सिंह ढिल्लों का नाम घोषित किया। वही फिरोजपुर की सीट से वरदेव सिंह नोनी मान को उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतारा। पार्टी ने चंडीगढ़ सीट से हरदीप सिंह बटरेला के नाम का ऐलान किया। होशियारपुर की लोकसभा सीट से सोहन सिंह ठंडल को टिकट दिया है।
बठिंडा सीट से उम्मीदवार हरसिमरत कौर बादल ने साल 2009 में पहला लोक सभा चुनाव लड़ा था। उसके बाद लगातार तीन बार हरसिमरत कौर बादल चुनाव जीत चुकी हैं। बठिंडा सीट से साल 2024 के लिए लोकसभा चुनाव का टिकट मिलने के बाद हरसिमरत कौर बादल ने श्री तख्त दमदमा साहिब में माथा टेका। इस दौरान शिअद प्रत्याशी हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि अगर चौथी बार भी लोगों ने सेवा करने का मौका दिया तो सबसे पहले बाकी काम किए जाएंगे। पार्टी ने फिर से उन पर विश्वास करके उन्हें चुनाव मैदान में उतारा है।