दिल्लीः शराब घोटाले मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पिछले कुछ समय से तिहाड़ जेल में बंद हैं। इस बीच केजरीवाल ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए अपने नियमित डॉक्टर से सलाह लेने की याचिका दायर की थी। इस सब को लेकर दिल्ली की कोर्ट में केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई हुई। केजरीवाल की याचिका पर गुरुवार को ईडी ने अपना जवाब कोर्ट में पेश किया।
दिल्ली कोर्ट में ईडी ने अपने जवाब में यह दावा सीबीआई और ईडी मामलों के विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा के सामने पेश किया है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मेडिकल आधार पर जमानत लेने के लिए जानबूझकर मीठा खा रहे हैं। जेल में मीठा खाने से उनका शुगर लेवल बढ़े और उन्हें मेडिकल आधार पर जमानत मिल जाए। जिसके चलते तिहाड़ जेल अधिकारियों को केजरीवाल के आहार चार्ट सहित एक रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया गया।
मीडिया में मिली जानकारी के मुताबिक ईडी के विशेष वकील ज़ोहेब हुसैन ने बताया कि अरविंद केजरीवाल का जेल में निर्धारित डाइट चार्ट को अदालत के सामने रखा गया है। डाइट चार्ट में आलू पूरी, आम और मिठाइयां जैसे खाद्य पदार्थ शामिल थे, इस सबको हमने अदालत के सामने रखा है। केजरीवाल विशेष रूप से मीठा भोजन खा रहे है , जिसकी किसी भी मधुमेह रोगी को अनुमति नहीं होती। ईडी ने अदालत को यह भी बताया कि मधुमेह का टाइप 2 स्टेज होने के बावजूद अरविंद केजरीवाल उच्च चीनी सामग्री वाले भोजन खा रहे हैं। यह सब चिकित्सा जमानत के लिए आधार बनाने के लिए किया जा रहा है।” दिल्ली कोर्ट ने ईडी के वकील द्वारा रखे तथ्य को सुनने के बाद जेल प्रशासन से केजरीवाल की डाइट रिपोर्ट मांगी है। अब इस मामले में 19 अप्रैल को दिल्ली कोर्ट में सुनवाई होगी।