लुधियाना: पंजाब में लोकसभा चुनाव सातवें चरण में होंगे। प्रदेश की जनता 1 जून को अपने मतदाता के अधिकार का प्रयोग करेगी। जिसके चलते पंजाब लोकसभा चुनावों में हर पार्टी अपने प्रत्याशियों का नाम घोषित कर रही है। शिव सेना (शिंदे) ने भी पंजाब में लोकसभा चुनाव-2024 के लिए अपने नौ सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है। शिव सेना बाल ठाकरे (शिंदे दल) के पंजाब प्रधान हरिश सिंगला ने सूची जारी की। शिव सेना पार्टी ने अमृतसर से राजिंदर शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है। इसी तरह लुधियाना से कुलदीप शर्मा, पटियाला से एडवोकेट देविंदर राजपूत, बठिंडा से अंकुश जिंदल, फिरोजपुर से उमेश कुमार, श्रीफतेहगढ़ साहिब से हरगोविंद सिंह, श्रीआनंदपुर साहिब से रामनाथ, फरीदकोट से मंगत राम मांगा का नाम घोषित किया है। गुरदासपुर से अमित अग्रवाल को लोकसभा प्रत्याशी घोषित किया गया है।