जयपुर: देश में इस समय लोकसभा चुनावों का माहौल है। राजस्थान में दो फेस में लोकसभा चुनाव होंगे। पहले फेस में 19 अप्रैल को अलवर, भरतपुर, बीकानेर, चूरू, दौसा, गंगानगर, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, झुंझुनू, करौली-धौलपुर, नागौर, सीकर में चुनाव होंगे। इसी तरह दूसरे फेस में 26 अप्रैल को अन्य लोकसभा सीटों पर चुनाव होंगे। जिसके चलते राजस्थान में राजनीति पार्टियों की रैलियों का दौर भी शुरू हो गया है। इसी के साथ नेताओं की जुबानी जंग भी तेज होती जा रही है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने 8 अप्रैल (सोमवार) को हनुमानगढ़ जिले के संगरिया में जनसभा संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि हम भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाएंगे। लेकिन घमंडिया गठबंधन कहता है कि हम भ्रष्टाचारियों को बचाएंगे और आगे बढ़ाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहते हैं कि भ्रष्टाचारियों को बख्शेंगे नहीं। नड्डा ने कहा कि घोटालेबाज एक साथ आ गए हैं। घमंडिया गठबंधन में शामिल सभी पार्टियां घोटाला करने वाली हैं। उन्होंने कहा, कांग्रेस सबसे बड़ी घोटाले और भ्रष्टाचार करने वाली पार्टी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश बदल रहा है। आज भारत देश तेजी से विकास हो रहा है। इंडिया गठबंधन में शामिल सभी पार्टियां एक परिवार की पार्टी हैं। विपक्षी दलों के नेताओं पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी जमानत पर बाहर है, इसी तरह पूर्व केंद्रीय मंत्री पी.चिदंबरम, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव सहित कई नेता जमानत पर हैं।
अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने आगे कहा कि वहीं दूसरी तरफ झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया जेल में हैं। ऐसे में इंडिया गठबंधन के कई नेता जमानत पर हैं तो कई जेल में है।
नड्डा ने केंद्र सरकार की योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा आदिवासी, किसान, गरीब, युवा, शोषित, वंचित और महिलाओं की चिंता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की है।
मोदी के नेतृत्व में देश की राजनीति बदल गई है। अब विकासवाद की राजनीति होती है।
It’s time to act! Earn up to $ 500 a day and show the world what you can do!
– https://rb.gy/9fznxm?injerE9Tup
Mysimba – Quick and Easy Weight Lass
Mysimba is a medicine used along with diet and exercise to help manage weight in adults:
who are obese (have a body-mass index – BMI – of 30 or more);
who are overweight (have a BMI between 27 and 30) and have weight-related complications such as diabetes, abnormally high levels of fat in the blood, or high blood pressure.
BMI is a measurement that indicates body weight relative to height.
Mysimba contains the active substances naltrexone and bupropion.
https://cutt.ly/RezL73vz