नई दिल्लीः शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की ओर से कोर्ट में पेश हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) एसवी राजू ने दलील दी कि विजय नायर सीएम केजरीवाल के करीबी रहे हैं। अरविन्द केजरीवाल ने पूछताछ में कहा कि नायर उन्हें रिपोर्ट नहीं करता था वो तो आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करता था।
आज 1 अप्रैल को दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल को उनकी ईडी की हिरासत अवधि पूरी होने के बाद विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा की कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान ईडी ने केजरीवाल के 15 दिन की न्यायिक हिरासत की मांग करते हुए कहा कि वो जांच में सहयोग नहीं कर रहे। कोर्ट ने ईडी की दलील पर केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इसी दौरान केंद्रीय जांच एजेंसी ने न्यायिक हिरासत की कॉपी में जो अहम खुलासे किए हैं, जो केजरीवाल और अन्य नेताओं के लिए परेशानी बढ़ाने वाले है। जानकारी के अनुसार ईडी ने न्यायिक हिरासत की मांग की कॉपी में लिखा है कि अरविंद केजरीवाल ने पूछताछ में कबूल किया कि विजय नायर आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करते थे। आपको यह भी बता दें कि विजय नायर AAP पार्टी का पूरे मीडिया कम्युनिकेशन सेल का हेड था। ईडी के मुताबिक केजरीवाल को नायर के कई व्हाट्सएप चैट भी दिखाए गए थे। इससे पता लगता है कि सीएम केजरीवाल के विजय नायर करीबी रहे हैं।
विजय नायर रिपोर्ट आतिशी और सौरभ भारद्वाज को करता था- सीएम केजरीवाल

Leave a comment