नई दिल्लीः राउज एवेन्यू कोर्ट ने 1 अप्रैल को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल में रखा जाएगा। उन्हें तिहाड़ के जेल नंबर 2 में अकेले ही रखा जायेगा। इससे पहले AAP के सांसद संजय सिंह जेल नंबर 2 में थे। उन्हें पिछले दिनों जेल नंबर 2 से 5 में शिफ्ट किया गया था। ईडी ने संजय सिंह को भी लंबी पूछताछ के बाद दिल्ली आबकारी नीति मामले में पिछले साल अक्टूबर में गिरफ्तार किया था। शराब के मामले में ईडी दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी गिरफ्तार कर चुकी है। ईडी की पूछताछ के बाद आम आदमी पार्टी के दोनों ही नेता न्यायिक हिरासत में हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जेल में सभी सीसीटीवी कैमरों की भी फिर से जांच की गई है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ईडी रिमांड समाप्त होने के बाद सोमवार को जांच एजेंसी ने उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। अदालत ने कहा कि फिलहाल हिरासत में लेकर आगे पूछताछ की जरूरत नहीं है। मामले की सुनवाई के बाद अदालत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी की मांग पर न्यायिक हिरासत में भेजने का निर्देश दिया है। इसी दौरान राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी को आदेश दिया कि तिहाड़ जेल में भेजे जाने से पहले सीएम अरविंद केजरीवाल को पत्नी सुनीता केजरीवाल, मंत्री आतिशी और मंत्री सौरभ भारद्वाज से मिलने दिया जाए।
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अदालत से रामायण, महाभारत और पत्रकार नीरजा चौधरी द्वारा लिखित हाऊ प्राइम मिनिस्टर डिसाइड पुस्तक की मांग रखी। इससे पहले दिल्ली के सीएम ने जेल में दवा, स्पेशल डाइट और किताब देने की मांग की थी।