उज्जैन: आज सुबह विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर में भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में आग लग गई। जिसमें मंदिर के पुजारी सहित 13 लोग झुलस गए। बताया जाता है कि आरती के दौरान गुलाल उड़ाने की वजह से आग भड़की। मंदिर में भस्म आरती के समय हजारों श्रद्धालु महाकाल के साथ होली मना रहे थे। होली के रंग-गुलाल से गर्भगृह की चांदी की दीवार को बचाने के लिए वहां फ्लैक्स लगाए गए थे।
महाकाल मंदिर के पुजारी आशीष गुरु ने मीडिया को बताया कि भस्म आरती के दौरान जब पूजन-आरती चल रही थी, तब आग फैल गई। बाबा की कृपा से कोई बड़ी घटना नहीं हुई है। महाकाल से प्रार्थना है कि सभी ठीक हो जाएं।
मंदिर के गर्भगृह में जब आग फैलने लगी तो कुछ लोगों ने अग्निशामकों की मदद से आग पर काबू पाया। लेकिन, तब तक गर्भगृह में मौजूद आरती कर रहे संजीव पुजारी, विकास, मनोज, सेवाधारी आनंद कमल जोशी समेत 13 लोग झुलस गए। जानकारी के मुताबिक सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। कोई भी ज्यादा गंभीर नहीं है। मामले की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए हैं। कमेटी तीन दिन में जांच कर रिपोर्ट दी सौंपेगी।