नई दिल्लीः दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से ईडी सीएम अरविंद केजरीवाल का छह दिन की रिमांड लेने में कामयाब रही। केजरीवाल की रिमांड मिलने के बाद ईडी एक्शन मोड में आ गई है। इस सबके चलते दिल्ली के आप विधायक गुलाब सिंह यादव के घर पर ईडी ने छापेमारी की है। आज शनिवार को सुबह के समय मटियाला से आप विधायक गुलाब सिंह यादव के यहां ईडी की टीम छापेमारी के लिए पहुंची। मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक, आप विधायक गुलाब सिंह के घर पर ईडी की टीम सुबह 3:30 बजे पहुंची थी। विधायक गुलाब सिंह के घर पर चार घंटे तक जांच पड़ताल करने के बाद 7:30 बजे चली गई है। आपको बता दें, इससे पहले आप विधायक गुलाब सिंह यादव को 2016 में जबरन वसूली के एक कथित मामले में गिरफ्तार किया था। फिलहाल ईडी यह कार्रवाई किस मामले में कर रही है इस बात की जानकारी अभी नहीं मिली है।