पटना: बिहार में आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी प्रश्न चिन्ह बना हुआ है। हाल ही में आलमगंज थाना क्षेत्र में स्कूल जा रही छात्रा को रोककर मनचलों ने पिस्टल सटाकर चार पहिया वाहन में जबरन बैठा लिया। इन मनचलों ने तीन घंटे कैद में रख कर मारपीट की। शादी नहीं करने पर बदमाश ने चेहरे को तेजाब फेंक कर जलाने की धमकी दी है। इस मामले ने एक बार फिर से चिंताए बढ़ा दी है। पढ़ाई के लिए स्कूल जाने से मना करने पर पीड़िता ने स्वजनों को आपबीती सुनाई। उसके बाद पुलिस से शिकायत की गई।
पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि घर से वह आलमगंज स्थित शैक्षणिक संस्थान में पढ़ाई करने जाती थी। कुछ माह से कालेज आने-जाने के दौरान नया गांव का संतोष कुमार उर्फ गोल्डन पीछा कर अश्लील टिप्पणी करता था। विरोध करने पर अपशब्द कहता था। पीड़िता के अनुसार, नौ मार्च को महाविद्यालय जाने के क्रम में दस बजे दिन में जल्ला रोड में संतोष ने रोककर जबरन पिस्तौल सटाकर शादी की नीयत से चार पहिया वाहन पर बैठा लिया।
पीड़िता ने पुलिस को यह भी बताया है कि बदमाश ने वीडियो बनाते हुए धमकी देते हुए कहा कि तुम मुझसे शादी नहीं करोगी तो चेहरे पर तेजाब फेंककर जला देंगे।
पीड़िता द्वारा शादी का विरोध करने पर बदमाश ने किसी अंजान जगह ले जाकर दो-तीन घंटे कैद में रख मारपीट की। थानाध्यक्ष ने मीडिया को बताया कि आरोपित का मोबाइल बंद रहने से उसका लोकेशन नहीं मिल पा रहा है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा।
मनचलों ने स्कूल जा रही छात्रा को 3 घंटे तक कैद में रखा

Leave a comment