दिल्लीः देश में अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से आए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई अवैध प्रवासियों को नागरिकता के लिए सीएए लाया गया। सीएए को लेकर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल मीडिया में आ बोले। केजरीवाल ने सीएए खतरा बताया। केजरीवाल ने यह भी कहा कि पाकिस्तान से आने वाले हिंदू शरणार्थियों कुछ भी सुरक्षित नहीं रहेगा। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल के बयान पर शरणार्थी भड़क गए हैं। मुख्यमंत्री ने बुधवार को दावा किया था कि सीएए से कानून-व्यवस्था चरमरा जाएगी और इसके बाद चोरी, डकैती और दुष्कर्म के मामलों में वृद्धि होगी। जिसके बाद हिंदू शरणार्थियों ने सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन किया है। सीएम के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हिंदू शरणार्थियों ने केजरीवाल को माफ़ी मांगने के लिए कहा। इस ब्यान को लेकर भाजपा की तरफ से भी केजरीवाल को घेरा गया। गृह मंत्री अमित शाह ने पलटवार करते हुए कहा कि केजरीवाल बस वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं। इस बीच हिंदू शरणार्थियों ने केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन किया है। हिंदू शरणार्थियों का कहना है कि केजरीवाल ने जो भी कहा वो गलत है। उन्होंने गलत शब्दों का इस्तेमाल किया है।