दिल्लीः देश में अश्लील, गंदे, भद्दे और पॉर्न कंटेंट को बढ़ावा देने वाले सोशल मीडिया हैंडल्स पर सरकार का सख्त रुख कायम है. ऐसे सोशल मीडिया हैंडल्स को कई बार चेतावनी दी जा चुकी है. हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील कंटेंट को लेकर भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने बड़ा एक्शन उठाया है. भारत सरकार ने 14 मार्च को 57 सोशल मीडिया हैंडल्स को देशभर में ब्लॉक कर दिया. जिस में 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स, 19 वेबसाइट्स, 7 मोबाइल एप्स गूगल प्ले स्टोर और 3 मोबाइल एप्स ऐप्पल ऐप स्टोर की है.
प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) की ओर से जारी बयान में बताया गया कि ब्लॉक किए गए 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील, असभ्य और कुछ मौकों पर पॉर्न कंटेंट भी परोसा गया था. केंद्र की ओर से यह एक्शन तब लिया गया है, जब पूर्व में कई बार केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर की ओर से इस बारे में चेतावनी भी जारी की जा चुकी थी.
OTT प्लेटफॉर्म्स में ड्रीम्स फिल्म्स, नियॉन एक्स वीआईपी, मूड एक्स, वूवी, बेशर्म्स, मोजफ्लिक्स, येस्मा, हंटर्स, हॉट शॉट्स वीआईपी, अनकट अड्डा, रैबिट, फूजी, ट्राई फ्लिक्स, एक्ट्रामूड, चीकूफ्लिक्स, एक्स प्राइम, नियूफ्लिक्स और प्राइम प्ले को ब्लॉक किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की ओर से यह एक्शन सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के प्रावधानों के तहत लिया गया है. इस कदम को उठाने से पहले सरकार के मंत्रालयों/विभागों की ओर से मीडिया और मनोरंजन जगत के एक्सपर्ट्स, महिला अधिकारों की जानकारी रखने वाली विशेषज्ञों और बाल अधिकार पर काम करने वालों से राय ली गई है.