नई दिल्ली: देशभर में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) लागू हो गया है। सीएए को लेकर देश के कुछ हिस्सों में सियासी विरोध भी दिखने लगा है। यहां एनडीए के नेताओं ने सीएए का स्वागत करते हुए इसे न्याय दिलाने वाला बताया और दूसरी तरफ विपक्षी दलों के कई नेताओं ने सीएए का विरोध करना शुरू कर दिया हैं। इस सब के बीच, ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने बड़ा बयान देते कहा कि सीएए किसी की भी नागरिकता नहीं छीनता।
शहाबुद्दीन रजवी ने सीएए का खुलकर समर्थन किया है। साथ ही उन्होंने मुस्लिम नागरिकों से खास अपील करते कहा सभी मुस्लिमों को सीएए का स्वागत करना चाहिए। देश में सीएए लागू होने से मुस्लिमों की नागरिकता की स्थिति पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
रजवी ने एक पोस्ट किया है। उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘भारत सरकार ने सीएए कानून लागू कर दिया है। मैं इस कानून का स्वागत करता हूं। यह पहले ही हो जाना चाहिए था लेकिन देर आए दुरुस्त आए।’ रजवी ने आगे कहा कि इस कानून से देश के करोड़ों भारतीय मुस्लिम बिल्कुल भी प्रभावित नहीं होंगे। यह कानून किसी भी मुस्लिम की नागरिकता नहीं छीनने वाला है। गलतफहमियों के कारण पहले विरोध-प्रदर्शन हुए थे। कुछ राजनीतिक लोगों ने मुसलमानों के बीच गलतफहमियां पैदा की हैं। हर मुस्लिम को सीएए का स्वागत करना चाहिए।