कोलकाता: संदेशखाली कांड का मास्टरमाइंड पूर्व टीएमसी नेता शाहजहां शेख सी बी आई के शिकंजे में आ चुका हैं। शाहजहां शेख की सारी हेकड़ी निकल रही हैं। सी बी आई की हिरासत में शाहजहां कई राज उगल रहा हैं।
संदेशखाली कांड के मास्टरमाइंड पूर्व टीएमसी नेता शाहजहां शेख ने उसके आवास पर पांच जनवरी को छापामारी करने गए ईडी अधिकारियों पर हुए हमले की घटना के आरोपितों की पहचान की है। पूछताछ के दौरान सीबीआई अधिकारियों ने हमले के कुछ वीडियो फुटेज शाहजहां को दिखाए, इसके बाद उसने आरोपितों के बारे में बताया।
ईडी पर हमले के मामले में सीबीआई का दावा है कि शाहजहां के दो मोबाइलों के कॉल डिटेल्स अब जांच के मुख्य साधन हैं। उन दोनों फोन की जानकारी से उस दिन की घटना में शामिल लोगों के नामों की सूची तैयार की जा रही है। अधिकारियों के पास उपलब्ध दस्तावेजों के अनुसार, शाहजहा ने पांच जनवरी को हमले से पहले 30 मिनट के भीतर इन दो मोबाइलों से 28 फोन कॉल किए थे। इस दिन की इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल की जानकारी सामने रखकर उससे पूछताछ की गई है।