पंजाब: लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी भी काफी सक्रिय दिख रही है. इस बीच पंजाब में आम आदमी पार्टी ने लोकसभा की सभी सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा किया है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी 13-0 से जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि महज साल में आम आदमी पार्टी ने बहुत कुछ अचीव कर लिया. पंजाब सीएम ने 10 साल में आम आदमी पार्टी को नेशनल पार्टी बनाने के लिए लोगों का धन्यवाद भी दिया.
भगवंत मान ने बीजेपी पर विधायकों को तोड़ने की कोशिश का भी आरोप लगाया. मान ने कहा कि इन्हें सिर्फ यही काम आता है कि कैसे विधायकों को तोड़ा जाए. दिल्ली में 62 विधायक है इसलिए ये तोड़ नहीं पाए. अगर 40 संख्या होती तो अब तक तोड़ देते. पंजाब में भी अगर हमारे विधायकों की संख्या कुछ होती तो वहां भी ये वहीं हाल करते.