गुरुग्राम: शहर के एक रेस्टोरेंट में माउथ फ्रेशनर के नाम पर ड्राई आइस खाने से पांच लोगों की तबीयत बिगड़ने का मामला गरमाता जा रहा। प्रदेश के गृह मंत्री के आदेश के बाद प्रशासन रेस्टोरेंट के दस्तावेज खंगालने में जुटा है। अब तक जांच में उसकी ओर से मानक पूरा न होने की बात सामने आई है।
जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी ने रेस्टोंरेंट संचालक को नोटिस जारी किया है। जिसका जवाब न आने पर उसके लाइसेंस को निरस्त करने ही तैयारी है। सूत्रों से पता चला है कि इस मामले में पुलिस ने रेस्टोरेंट के मैनेजर गगनदीप निवासी दिल्ली को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जबकि रेस्टोरेंट संचालक अब भी फरार है। वहीं इस घटना के बाद से रेस्टोरेंट पर ताला लटका हुआ है।
दूसरी तरफ फूड सेफ्टी ऑफिसर ने भी रेस्टोरेंट संचालक 15 दिन का समय देते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। फूड सेफ्टी ऑफिसर अनिल का कहना है कि रेस्टोरेंट का लाइसेंस रद्द होना लगभग तय है।