दिल्ली के दक्षिण-पश्चिमी जिले के वाहन चोरी निरोधक पुलिस टीम ने कई लोगों को गोली मारने वाले बदमाश बिंदापुर निवासी शिवम को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इसे बड़ी कामयाबी बता रहे हैं।
बताया जाता है कि आरोपी शिवम गाड़ियों से ईसीएम चोरी करता था और थोड़ा सा भी विरोध होने पर पेट में गोली मारने में देरी नहीं करता था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ये अगर पकड़ा नहीं जाता था तो कईयों की जान ले चुका होता।
दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शिवम के खिलाफ 50 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। ये कई मामलों में वह भगोड़ा घोषित है। हाल ही में इसने ईसीएम चोरी करते हुए कोटला मुबारकरपुर और ओखला थानाक्षेत्र में दो लोगों को गोली मारी थी।
आरोपी शिवम ने दो दिन में दो लोगों को गोली मारकर राष्ट्रीय राजधानी में सनसनी फैला दी थी। इस कारण दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा व स्पेशल सेल की टीमें उसे पकडऩे में लगी हुई थीं। इस दौरान पुलिस की टीमों को पता चला कि आरोपी शिवम बिंदापुर में रहता है। यहां पर दिल्ली पुलिस की 12 से ज्यादा टीमों ने घेराबंदी करनी शुरू कर दी। आखिर में दक्षिण-पश्चिमी जिले के वाहन चोरी निरोधक टीम ने शिवम को पकडऩे में सफलता हासिल की।