दिल्ली: पाकिस्तान के नारोवाल से विधायक रमेश सिंह अरोड़ा ने बुधवार (6 मार्च) को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मंत्री पद की शपथ ली. वह पाकिस्तान के अल्पसंख्यक सिख समुदाय से विधायक बनने वाले पहले शख्स हैं. अरोड़ा पाकिस्तान मुस्लिम लीग (पीएमएल-एन) के मुख्यमंत्री मरियम नवाफ शरीफ के मंत्रिमंडल में शामिल होंगे.
अरोड़ा ने मिडिया से बात करते कहा कि “विभाजन के बाद पहली बार एक सिख को पंजाब प्रांत के मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. मैं सिर्फ सिखों की ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में रहने वाले हिंदुओं और ईसाइयों सहित सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और भलाई के लिए काम करूंगा.” पाकिस्तान में हाल ही में हुए चुनावों में अरोड़ा को नरोवाल से विधायक चुना गया है. पिछले साल उन्हें करतारपुर कॉरिडोर के लिए राजदूत के रूप में भी नियुक्त किया गया था.