पटना: बिहार में अपराधियों ने सरेआम गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने दिल्ली के एक कारोबारी को दिनदहाड़े निशाना बनाते हुए गोली मारी गई. बताया जाता है कि गोलीबारी की इस घटना को अपराधियों ने दिनदहाड़े शहर के सबसे व्यस्त इलाका कहे जाने वाले डाक बंगला चौराहा के आगे सम्राट होटल के नजदीक अंजाम दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक जिस कारोबारी को गोली मारी गई है वह दिल्ली के करोल बाग का रहने वाला व्यवसायी है. कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई इस घटना के बाद जख्मी व्यवसायी को इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है. व्यवसायी को गोली मारकर आभूषण भी लूट लिए गए.
जानकारी के मुताबिक दिल्ली के रहने वाले कारोबारी बाप-बेटा दोनों चार-पांच दिनों से पटना में ठहरे हुए हैं और आभूषण विक्रेताओं के यहां जा जाकर आभूषण बेच रहे थे. पुलिस मामले की पड़ताल करने में लग गई है.