शिमला: शिमला जिला में पिछले एक साल में नशा बेचने वालों के खिलाफ शिमला पुलिस का डंडा जमकर चला है। शिमला पुलिस ने पिछले एक साल में 250 से 300 लोगों को सलाखों को पीछे पहुंचाए है। इसमें छोटे और बड़े सभी प्रकार के तस्कर शामिल है। हिमाचल के अलावा बाहरी राज्यों से भी शिमला में नशे की सप्लाई करने वाले तस्करों को शिमला पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
हरियाणा के कैथल जिला व चंडीगढ़ से भी पुलिस ने नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा शिमला पुलिस ने नशा तस्करों की 4 से 5 करोड़ रुपए की संपत्ति भी फ्रीज की है।
एसपी शिमला संजीव गांधी ने बुधवार को शिमला में जिला परिषद की बैठक के दौरान यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि शिमला पुलिस प्रदेश से नशे के खात्मे के लिए संकल्पित है। इसी दिशा में पुलिस काम भी कर रही है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को नशा बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।