नई दिल्ली, (मनमोहन सिंह): दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार हरमीत सिंह कालका ने उत्तरी कैलिफ़ोर्निया में 70 वर्षीय सरदार हरपाल सिंह पर हुए जानलेवा हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि सिख कौम ने हमेशा पूरी मानवता की सेवा के लिए बिना किसी भेदभाव के बढ़-चढ़कर अपना योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत दुख की बात है कि हमारे निर्दोष बुजुर्गों को विदेशी धरती पर इस तरह के हमलों का शिकार बनाया जा रहा है।
सरदार कालका ने कहा कि यह दिल दहला देने वाली घटना न केवल सिख संगत बल्कि पूरी मानवता के लिए चिंता का विषय है। हरमीत सिंह कालका ने सभी सिख संस्थाओं और संगतों से अपील की कि वे एकजुट होकर इस अत्यंत निंदनीय घटना के दोषियों के विरुद्ध सख़्त से सख़्त कार्रवाई की मांग करें।
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने केवल न्याय ही नहीं बल्कि दोषियों को कानून के अनुसार कठोर दंड देने की भी मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह के हमले न हो सकें।