जम्मू-कश्मीर: सेना ने आतंकियों के खात्मे के लिए बुधवार को पुंछ के इलाके में ऑपरेशन शिवशक्ति शुरू कर दिया। पुंछ के अंतर्गत कसलीयां में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर की कार्रवाई कर दो आतंकियों को ढेर कर दिया।
सेना की व्हाइट नाइट कोर ने अपने आधिकारिक एक्स एकाउंट पर ऑपरेशन शिवशक्ति के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा पार कर घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों पर एनकाउंटर की कार्रवाई कर उन्हें मार गिराया। सेना के सुरक्षाबलों की सटीक गोलाबारी ने उनके नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया। इस कार्रवाई में मारे गए आतंकियों से तीन हथियार बरामद किए गए हैं। इस जानकारी में यह भी कहा गया कि हमारी खुफिया इकाइयों और जम्मू-कश्मीर पुलिस से मिली सूचनाओं के कारण यह अभियान सफल रहा। इलाके में सेना का ऑपरेशन अभी भी जारी है।