हरिद्वार: श्री पंचदश नाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर महायोगी पायलट बाबा का पार्थिव शरीर हरिद्वार स्थित आश्रम में लाया गया। आश्रम में महायोगी पायलट बाबा के अंतिम दर्शन के लिए भारी संख्या में देश विदेश के श्रद्वालु पहुंच रहे है। इस अवसर पर देश के कोने कोने से संत महात्माओ का भी आना जारी है। बृहस्पतिवार को उत्तराधिकारी का पट्टाभिषेक कर पायलट बाबा को समाधि दी जाएगी। जूना अखाड़े ने तीन दिन का शोक घोषित किया गया है। इन तीन दिनों में पायलट बाबा की आत्मा की शांति के लिए शांति पाठ हवन तथा विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरि गिरी महाराज के निर्देश पर जूना अखाड़े की पूरे प्रदेश में स्थित सभी शाखाओं, आश्रमों और मुख्य पीठों पर शोक सभा व शांति पाठ का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर देश विदेश के कई जाने पहचाने संत महात्मा विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे। बताया जा रहा है कि देश और विदेशों में महायोगी पायलट बाबा के कई लाखों की संख्या में भक्तजन है जो महायोगी पायलट बाबा में अपार श्रदा रखते है। महायोगी पायलट बाबा में श्रदा रखने वालों में कई राजनितिक नेता भी शामिल है।