पंजाब कांग्रेस के कार्यकारी प्रधान भारत भूषण आशु, सांसद रवनीत सिंह बिट्टू और पूर्व विधायक व जिला कांग्रेस के प्रधान संजय तलवाड़ सहित पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर श्याम सुंदर मल्होत्रा को जमानत मिल गई है। सभी लुधियाना नगर निगम मुख्यालय जोन ए को ताला लगाने के मामले में गिरफ्तार किए गए थे।

मंगलवार को पुलिस कमिश्नर दफ्तर के बाहर चारों नेता गिरफ्तारी देने पहुंचे थे। वहां प्रदर्शन करने पर पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर तुरंत अदालत में पेश कर दिया। इसके बाद चारों का मेडिकल करवाने के बाद उन्हें सेंट्रल जेल शिफ्ट कर दिया गया। सेंट्रल जेल में सुरक्षा को देखते हुए उन्हें नाभा की हाई सिक्योरिटी जेल में शिफ्ट करने के आदेश जारी किए गए थे। जमानत याचिका मंजूर होने के बाद चारों नेताओं को बुधवार देर शाम जेल से रिहा कर दिया गया।
चारों नेताओं के वकीलों ने इनकी जमानत याचिका भी दायर कर दी थी। जिस पर अदालत ने बुधवार को फैसला सुनाने के आदेश जारी किए थे। बुधवार की सुबह चारों नेताओं के जमानत पर छोड़ने का आदेश जारी किया। बुधवार की दोपहर को अदालत के आदेश लेकर मुलाजिम नाभा जेल के लिए रवाना हो गए और देर शाम चारों नेताओं को रिलीज कर दिया गया।
Way cool! Some very valid points! I appreciate you penning this write-up and also the rest of
the website is very good.
my web page :: John E. Snyder